नवादा जिले में ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में सनसनी, खोखा बरामद

जिले में ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में सनसनी, खोखा बरामद

नवादा : नवादा में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दी है। नवादा पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा को भी बरामद किया है। बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग इलाके में दहशत का महौल बना दिया है। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के गोनावां गांव की है जहां शनिवार की देर रात अपराधियों ने गोनावा गांव के निवासी समकरन कुमार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत का महौल कायम कर दिया है। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने डायल-112 की पुलिस को दिया। वहीं सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा को भी बरामद किया है। हालांकि, फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है पीड़ित समकरण कुमार ने पड़ोस के मनोज सिंह पर घर पर चढ़ कर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित समकरण ने थाने में दिए गए आवेदन में लिखा है की मनोज सिंह एक कुख्यात अपराधी है ट्रेन लूटकांड, डकैती कांड और सिविल कोर्ट नवादा कांड जैसे अन्य कांड का मुख्य आरोपित बताया है। वहीं इस घटना से पीड़ित परिवार दहशत में है। पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन से जानमाल की सुरक्षा के साथ-साथ न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post