मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
 नवादा : नवादा वारिसलीगंज थाना के हिरमा बीघा गांव निवासी स्वर्गीय सौदागर यादव के 52 वर्षीय पुत्र फिरंगी यादव की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि फिरंगी यादव रूपौ थाना के कनौलिया गांव अपने पुत्र बधु को खोजने के लिए गया हुआ था। आपको बता दें कि रास्ते में किसी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने फिरंगी यादव को धक्का मार दिया जिससे वह घायल हो गए। रूपौ थाने की पुलिस ने उससे इलाज के लिए भर्ती कराया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रोह पीएचसी नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। नवादा सदर अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post