अवैध निर्माण करता के साथ हमारा विकास
दूसरे मंजिल पर लेंटर पड़ गया अभियंता को पता नहीं
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन c4 दुर्गा मंदिर के पास तीसरे मामले पर लेटर पड़ गया लेकिन आज तक किसी ने कार्रवाई के लिए वर्जित नहीं की नहीं तहकीकात की शिकायत प्राधिकरण को पहुंच चुकी लेकिन अभियंता ने आज तक आकर भी नहीं देखा कि लेटर और कंस्ट्रक्शन चल रहा है या नहीं शायद जोनल अधिकारी व अभियंता को गुमराह किया जा रहा हो उपाध्यक्ष महोदय से निवेदन है कि अवैध निर्माण पर अभियंता को भेज कर अवैध निर्माण पर कार्यवाही कारण ताकि कम से कम 5 लाख के राजस्व की प्राप्ति हो सके क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि अभियंता को निर्माण की जानकारी है ही नहीं आप फोटो में देख सकते हैं कि इसके तीसरे माले या दूसरे शब्दों माले पर लेटर पढ़ चुका
BURO CHIEF BK GUPTA
MERUT
Tags
मेरठ