चोरी चोरी चुपके अभियंता चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बन रहे हैं आय से अधिक संपत्ति के मालिक

 भ्रष्टाचार चरम सीमा पर 




चतुर श्रेणी कर्मचारियों के साथ निर्माण पर जाते हैं पत्रकार 

चोरी चोरी चुपके चुपके अभियंता चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बन रहे हैं ए से अधिक संपत्ति के मालिक 

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन c1 बागपत अड्डा केएमसी के सामने तीन मंजिल निर्माण बनकर तैयार चालान तो कर नहीं और कोई बड़ी कार्रवाई भी नहीं ऐसा लगता है कि अभियंता ने कर सेटिंग का खेल और कर दिया मिनट विकास प्राधिकरण को फेल इस बात को लेकर हो रहे हैं उपाध्यक्ष मोहन अवैध निर्माणों पर नहीं कर रहे उपाध्यक्ष महोदय कोई भी कार्यवाही उसे पर है मौन हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी हर जगह दुकान ही दुकानें बनाई जा रही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं केवल गोलमाल है वही गोलमाल है सब को काला धन कमाने की इच्छा है सबका कहना यह है कि हमें हमारे ईमानदार निष्ठावान उपाध्यक्ष ने हरी झंडी दे दी है अवैध निर्माण करने की इसलिए उपाध्यक्ष बैठे हैं मौन इसलिए नहीं करेंगे कोई कार्रवाई उनका कहना है वह माफिया का साथ हमारा विकास अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विकास इसलिए हम ऐसे अधिक संपत्ति के हैं स्वामी और उन पत्रकारों से लिखवाते हैं खबर जो उपाध्यक्ष के लिखते हैं शाबाशी की खबर और छोटे पत्रकारों पर करते हैं रंगदारी के मुकदमे मानहानि के मुकदमे और अवैध निर्माणों पर जाकर कहते हैं कि हम हैं मेरठ विकास प्राधिकरण के नामित पत्रकार दिए नया रिवाज शुरू हुआ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और अभियंता के इशारे पर

Post a Comment

Previous Post Next Post