माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ध्यान दें
मान्य जिलाधिकारी महोदय मेरठ ध्यान दें
माननीय मेरठ मंडल आयुक्त मेरठ ध्यान दें
मान्य अधीक्षण अभियंता आवास विकास परिषद ध्यान दें
मेरठ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष महोदय ध्यान दें
उत्तर प्रदेश मेरठ माधवपुरम योजना नंबर 10 में जाहिद द्वारा इस क्षेत्र में एक प्राइवेट कॉलोनी कच्ची कॉलोनी कटी तैयार की गई लेकिन मान्यवर आपकी अभियंता द्वारा कॉलोनी को अनदेखा किया जा रहा है जिसकी शिकायत मान्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को की जाएगी की मेरठ विकास प्राधिकरण और आवास विकास की सीमा में एक कच्ची कॉलोनी काटी गई जिस पर दोनों विभागों द्वारा किसी भी एक विभाग ने कोई भी कार्रवाई नहीं की ऊपर से यह कहना है इनका की भू माफिया का साथ हमारा विकास यानी कि काला धन लेकर यह ऐसे अधिक संपत्ति के मालिक बनना चाहते हैं और इनका यह भी कहना है पत्रकारों को तो हम भू माफियाओं से धमकी भी दिलाएंगे फर्जी मुकदमे भी लगवाएंगे एससी एसटी के मुकदमे लगवाएंगे वह रंगदारी के मुकदमे लिख पाएंगे मानहानि के मुकदमे लिख पाएंगे लेकिन दोनों विभागों के अभिनेताओं का कहना हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा
BURO CHIEF -BK Gupta Merut