राजनीति के खेल में प्राधिकरण का भ्रष्टाचार सबसे आगे

 वह रे दरत आचार संहिता का खेल





राजनीति के खेल में प्राधिकरण का भ्रष्टाचार सबसे आगे

इन अभियंता का ट्रांसफर रामपुर को हो गया लेकिन यह है आज तक रिलीज भी नहीं किए गए ट्रांसफर हुए हुए 3 महीने हो गए यहां पर भी ट्रांसफर रोकने के लिए काले धन का खेल किया गया और सेटलमेंट के लिए ताकि मोटा पैसा कमाया जा सके इसलिए रामपुर नहीं जा रहे और उपाध्यक्ष महोदय ने भी इनको आज तक रिलीज नहीं किया उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों की इस तरीके से उड़ाई जा रही है खुलेआम तकजिया

एक तरफ तो आचार संहिता दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचारी

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन सी 4 के अब्दुल्लापुर में आप फोटो में देख सकते हैं की भूतल का निर्माण पूर्व अभियंता द्वारा कर दिया और अब प्रथम मंजिल का निर्माण मौजूदा अभियंता के संरक्षण में चल रहा है और चतुर्थ श्रेणी के संरक्षण में चल रहा है इनका कहना है आचार संहिता लगी हुई है हम लोग कोई कार्रवाई नहीं कर सकते और आचार संहिता में ही हम लोग काला धन कमाते हैं इसलिए जो हो सकता हो वह कर लीजिए इनका एक निर्माण गंगानगर में विवाह मंडप के पास है जो की पूर्व में सील लगाई गई थीl इन्होंने सील तोड़कर अपना कारोबार चालू कर दिया अब अब्दुल्लापुर के अंदर अवैध निर्माण कर रहे हैं इनका कहना है कि हमारी तो सेटिंग हो गई है चाहे कुछ भी हो कर लो हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते क्योंकि मेरठ विकास प्राधिकरण में जो पत्रकार बैठते हैं उन्होंने हमारे सेटिंग कराई है अगर तुम हमारे खिलाफ कुछ कर लिखोगे तो हम तुम्हारे खिलाफ मानहानि का मुकदमा रंगदारी का मुकदमा लिखवा देंगे अगर ज्यादा करोगे तो गोली भी लगवा देंगे अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विकास हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए आचार संहिता में भी हमारा साथ है और अवैध निर्माण करता का विकास है


S Bansal

Merut

Post a Comment

Previous Post Next Post