आचार संहिता का लाभ सभी का लाभ
अवैध निर्माण करता ने तीसरी बारवी सील तोड़ी
अवैध निर्माण करता का कहना रातों-रात शूटर लगा दूंगा
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन d1 जिला सहकारी बैंक के सामने प्राधिकरण के ईमानदार अभियंता द्वारा सील लगाई गई लेकिन बिल्डर द्वारा सील को तोड़ दिया गया उसका कहना है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता अभियंता कितनी भी कोशिश कर ले ईमानदार उपाध्यक्ष क्यों नहीं आदेश कर रहे तोड़ने के बाबा का बुलडोजर कब चलेगा या इसी तरीके से अवैध निर्माण शहर में चलते रहेंगे ईमानदार अभियंता ईमानदार जोनल अधिकारी के आदेशों की खुलेआम उड़ेंगे धज्जियां सरकार को किया जा रहा है बदनाम इस बिल्डर के पीछे कौन से राजनेता का है हाथ क्यों नहीं हो रही बड़ी कार्यवाही गरीबों को देते हैं जहर और करोड़पति को देते हैं रम इनका कहना की अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विकास