नवादा : नवादा मेस्कोर थाने की पुलिस ने हथियार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, दो नाली बंदूक और 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। नवादा एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आठ मई को मेसकौर थाना द्वारा वांछित अभियुक्त के विरुद्ध छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सातन बीघा में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक नवादा को संज्ञान में दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया। उक्त सूचना के आलोक में गठित एसआईटी के द्वारा सातन बिगहा स्थित मोहम्मद महताब खान पिता स्वर्गीय बहादुर खान ग्राम सातन बीघा थाना मेंसकौर जिला नवादा के घर छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में मो. महताब के घर से एक अवैध दो नाली बंदूक, एक देसी कट्टा और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुआ जिसे विधिवत जब्त कर मोहम्मद महताब खान को गिरफ्तार किया गया। इस घटना के संबंध में मेसकौर थाना कांड संख्या 09/24 दिनांक 08/05/2024 धारा 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
बरामद सामानों की विवरणी
1. देसी कट्टा 01
2. दो नाली बंदूक 01
3. दो नाली बंदूक का जिंदा कारतूस 20
Tags
Nalanda सामाचार