अंधा कानून
आचार संहिता से पहले से हम कर रहे हैं अवैध निर्माण
गुरु नानक नगर में बनवा दिए फ्लैट कोई साइड बैक नहीं छोड़ा गया
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन सी 4 के गुरु नानक नगर में गुरुद्वारे के सामने वाली गली में चार मंजिल प्लेटो का निर्माण कर दिया गया जिसका कोई नक्शा भी पास नहीं और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं आप फोटो में देख सकते हैं कि प्लेटो का निर्माण कार्य जारी है लेकिन कोई चालान नहीं काटा गया कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई ऐसा लगता है कि अभियंता ने मोटी रकम लेकर ऐसे ही छोड़ दिया अभियंता का कहना भी है कि अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विश्वास मैं पत्रकारों को सेट कर कर चलता हूं और कोई पत्रकार मेरे जोन में खबर नहीं लिखना लेकिन ऐसा नहीं है मैं खबर लिखती हूं मेरी कोई किसी से सेटिंग नहीं है ना ही मैं प्राधिकरण के दरवाजे तक जाती हूं अब देखते हैं कि मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जो कि अवैध निर्माण पर कुछ समय पहले बहुत क्रोधित थे और उसके बाद शांति इस्तेमाल की और उसे शांति का फायदा अभियंता ने उठाया और शहर में पूरे मेरठ के अंदर अवैध निर्माण की बाढ़ आ गई अब देखते हैं कि उपाध्यक्ष महोदय जो कि ईमानदार और निष्ठावान है और जो नाल अधिकारी अब इस अवैध निर्माण पर क्या कार्रवाई करते हैं