भ्रष्टाचार चरण सीमा पर
सील लगाने का नाटक किया
कर रहे हैं प्राधिकरण को बदनाम
जोनर अधिकारी उनके हाथों की बने कठपुतली
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन A1 केसोती गंज में आप फोटो में देख सकते हैं कि बजाज का शोरूम खुल रहा है इस पर सील लगाने के नाम पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमेश बैंसला वह जितेंद्र सिंह द्वारा लगाने का ड्रामा किया और मोटी रकम लेकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया अधिकारियों को ड्रामा करके दिखा दिया कि हमने सील लगा दी इन लोगों का कहना है कि हम जो प्राधिकरण में पत्रकार बैठे हैं और हमारी जो बाहर खबर लिखते हैं उनसे उनके ऊपर 307 लगवाते हैं रंगदारी लगवाते हैं मानहानि के मुकदमे लगवाते हैं आपको बता दो इससे पहले इन लोगों ने प्राधिकरण में पत्रकारों के ऊपर हमले करने का काम कर रखा था कि प्राधिकरण में अगर कोई पत्रकार जाता है तो उसे पर हमला करके उसके साथ मार पिटाई करते थे जिस पर आज तक भी प्राधिकरण के ईमानदार निष्ठावान उपाध्यक्ष मौन बनकर बैठे हैं अब फर्जी मुकदमे लगवाने का इनका सिलसिला चालू हो गया है इस खबर चलने के बाद देखते हैं कि प्राधिकरण में कोई हलचल होती है या नहीं या भ्रष्टाचार को और बड़े तरीके से बढ़ावा दिया जाएगा इनका कहना है यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानू इस विषय में मां मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा और इन दोनों की आए हुए परी संपत्ति की जांच कराई जाएगी क्योंकि प्राधिकरण में बदलते हुए लेकिन रमेश बैंसला का बदलाव नहीं हुआ क्योंकि उनके आधार पर बड़े मोटे भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है