भ्रष्टाचार चाम सीमा पर
योगी सरकार को भी कर रहे हैं
गुमराह
मेरठ विकास प्राधिकरण की गुंडागर्दी भी आजकल चरम सीमा पर
मेरठ विकास प्राधिकरण के b3 रुड़की रोड जीरो माइल पर विकास कपूर के द्वारा अवैध रूप से कंपलेक्स बनाया जा रहा जिस पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जगदीश व जितेंद्र के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई और बढचढ के बढ़ावा दिया जा रहा है इनका कहना है कि हमारी पोस्टिंग अवैध निर्माण करने के लिए हुई है हमें तो नक्शा भी देखना नहीं आता एक तरफ तो उपाध्यक्ष महोदय इन लोगों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हैं दूसरी तरफ अवैध निर्माणों पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे इनका कहना है हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए और छोटे पत्रकार जो खबर लिखते हैं तो उन पर करते हैं अपनी चमचागिरी करने वाले पत्रकारों से जो प्राधिकरण में पूरे दिन बैठते हैं उनसे रंगदारी व307 के और और मानहानि के फर्जी मुकदमे लगवाते हैं पहले प्राधिकरण में कभी ऐसा नहीं हुआ अब तो प्राधिकरण में पत्रकारों के ऊपर हमले होते हैं और उपाध्यक्ष महोदय कुछ नहीं कार्रवाई करते अपने कर्मचारियों पर आज तक कोई ऐसी घटना प्राधिकरण में पहले नहीं घाटी और अब तो अवैध निर्माण के मामले में उपाध्यक्ष महोदय मोहन धारण किए किए हुए हैं और उत्तर प्रदेश सरकार को भी गुमराह कर रहे हैं विकास कपूर के अवैध निर्माण पर अभी तक इनके द्वारा कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है
Tags
Merut