बिल्डिंग सूरजकुंड रोड पर कब्जेदार पर फर्जी को लेकर लिखा गया मुख्यमंत्री को आवेदन



सेवा में माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ विषय चावल बिल्डिंग सूरजकुंड रोड पर कब्जेदार पर फर्जी कागज बनाकर कब्जे का आरोप सूत्रों के हर वाले से महोदय मान्यवर आपको ज्ञात करना है कि मेरठ सुराजकुंड रोड पर चावल बिल्डिंग है जिसका शामिल किसी के पास नहीं है लेकिन एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि फर्जी कलर तैयार कराकर उसकी वसीयत कर रखी है और पावर ऑफ अटॉर्नी कर रखी है उसकी आपसे निवेदन है कि मेरठ विकास प्राधिकरण व तहसील एवं जिलाधिकारी महोदय को निर्देशित कर उन कागजों की फोरेंसिक जांच करते हुए दंडित करें एवं उसमें जो अवैध निर्माण चल रहा है उसे पर एक कथा कथित पत्रकार द्वारा मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्रवाई के बाद बार-बार हस्तक्षेप करते हुए और एक अभियंता को बदनाम करना की अभियंता को हमने पैसा दे रखा है इसलिए हम कार्य करेंगे कल भी अभियंता द्वारा सील लगाकर धाराओं का बोर्ड लगाया गया जिस पर शाम को ढलते के साथ कत्थक अधिकृत पत्रकार व कब्जदार ने वह बॉर्डर उठाकर फेंक दिया जिस पर आपके द्वारा तीनों विभागों को कार्रवाई करने हेतु निर्देशित करते हुए भ्रष्टाचार का खुलासा करने की कृपा करें जिस पर बार-बार अभियंता जो कि हर वक्त कार्रवाई पर मुस्तांग है उनको बदनाम किया जा रहा है जिस पर मेरठ विकास प्राधिकरण के जनरल अधिकारी को भी बदनाम किया जा रहा है कथा करते पत्रकार इसमें बहुत मोटी रकम लेकर खा चुके हैं और अभियंता में जोनल अधिकारी को बदनाम करने की कोशिश में

Post a Comment

Previous Post Next Post