बार-बार योगी सरकार के आदेशों की खुलेआम उड़ रही दाजिया

 मेरठ विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर 




बार-बार योगी सरकार के आदेशों की खुलेआम उड़ रही दाजिया 

अवैध निर्माण में कमर्शियल दुकानों या मकान उपाध्यक्ष महोदय नहीं ले रहे कोई संज्ञान मौन धारण किए हुए बैठे हैं 

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन ए2 ब्रह्मपुरी मोहन हलवाई के सामने वाली गली में राजू ने अपने मकान का तो निर्माण किया लेकिन 4 फुट का छज्जा बाहर निकाल जिससे क्षेत्र वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस पर मेरठ विकास प्राधिकरण के अभियंता को भी जानकारी देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई ऐसा प्रतीत होता है कि उपाध्यक्ष महोदय वह अभियंता को का संरक्षण इसको प्राप्त है इसी वजह से निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है और उपाध्यक्ष महोदय अवैध निर्माणों को लेकर मौन धारण कर बैठे हैं अवैध निर्माण आवासीय हो या कमर्शियल लेकिन उपाध्यक्ष महोदय केवल कॉलोनी पर ही कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन अवैध निर्माणों पर जोड़ों में कोई कार्रवाई नहीं जिसकी जानकारी x के द्वारा मान्य मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व मुख्य सचिव महोदय डिप्टी सीएम को उपलब्ध कराई जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post