इसी को तो कहते हैं भ्रष्टाचार राजस्व की चोरी

 भ्रष्टाचार चरम सीमा पर 



अभियंताओं को कहना हम नहीं सुधरेंगे 

आप फोटो में देख सकते हैं कि अगर पूरे दिन में 3 फुट की चेन्नई हो रही है तो उसे पर हैंड टू हैंड व्हाइट वॉश कराया जा रहा है 

इसी को तो कहते हैं भ्रष्टाचार राजस्व की चोरी 

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन ए4 में एचपी के पेट्रोल पंप के सामने कॉलोनी के गेट पर ही अवैध कंपलेक्स बनाया जा रहा जिस पर आप फोटो में देख सकते हैं कि निर्माण अवैध निर्माण करता द्वारा जितना निर्माण हो रहा है हैंड टू हैंड सफेदी हो रही है यह भी अभियंता का बताया हुआ एकमत है और उपाध्यक्ष महोदय अवैध निर्माणों को लेकर आंखों पर काली पट्टी कानों में हुई देखकर मुख्य दर्शक बनकर बैठे हैं और पति की बात यह है कि एक अभियंता को तीन जॉन देने के बाद भ्रष्टाचार और ज्यादा चरण सीमा पर कर दिया गया है सभी अकूत संपत्ति वह आए से अधिक संपत्ति के स्वामी हो चुके हैं और छोटे पत्रकारों पर कर रहे हैं कुछ पत्रकारों से मिलकर फर्जी मुकदमे 307 वह मानहानि व रंगदारी के मुकदमे लिखवा जा रहे हैं ऐसा लगता है कि इसमें भी उपाध्यक्ष होने की देन है इसलिए नहीं कर रहे उपाध्यक्ष भी कार्यवाही क्योंकि जनरल भी उनके हाथों की कठपुतली बनकर रह गए हैं आजकल तो केवल प्राधिकरण के अंदर कुछ चुनिंदा पत्रकारों का वह अभियंताओं का खुलकरभ्रष्टाचार चल रहा है जिसकी जानकारी x पर योगी आदित्यनाथ जी को दी जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post