अंधा कानून
हम नहीं सुधरेंगे
चोर चोर मौसेरे भाई
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन c2 जानी में आप फोटो में देख सकते हैं कच्ची कॉलोनी में बिजली का कनेक्शन भी चालू हो गया और प्राधिकरण से कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई बोर्ड में इस कॉलोनी प्रसिद्ध लगाई गई थी लेकिन आप फोटो में देख सकते हैं की सील तोड़कर बिल्डर ने कार्य कर लिया और आराम से बैठा है फोटो में देख सकते हैं ऐसे ही आप देख रहे हैं कि एक दुकान का लेटर भी पड़ गया और सड़क पर दुकान बना रही है जिस पर प्राधिकरण के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई और उपाध्यक्ष भी मोहन बैठे हैं अवैध निर्माणों को लेकर जोनल अधिकारी तो ऐसा लगता है कि उनकी कठपुतली बनकर रह गए क्योंकि जोनल अधिकारी भी कार्यवाही करने पर पीछे हट रहे हैं क्या कारण है किसके दबाव में है या अभियंता संगठन की यूनियन के दबाव में यह कार्रवाई नहीं हो पा रही अवैध निर्माण का सिलसिला बहुत जोरों से चल रहा है लेकिन जोनल अधिकारी शायद सवाल नहीं पा रहे या ऐसा लगता है कि सुनंदा पत्रकार जो प्राधिकरण के अंदर बैठे हैं बैठे हैं उनके दबाव में आकर काला धन वसूला जा रहा है और छोटे सप्ताहिक की अखबार वाले पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे भी करने चालू कर दिए हैं यह मेरठ विकास प्राधिकरण का अंधा कानून बन चुका है क्या तो होते हैं रंगदारी के मुकदमे या होते हैं 307 के फर्जी मुकदमे