प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार राय के नेतृत्व में विधिक जागरूकता का हुआ कार्यक्रम

प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार राय के नेतृत्व में विधिक जागरूकता कार्यक्रम

Nawada अंतर्गत 
गोविंदपुर:-बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में रविवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार राय के नेतृत्व में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया जहां इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सिविल कोर्ट, नवादा के अधिवक्ता कौशलेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीता कुजूर, सभी डीलर, जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका सहित  प्रखंड कार्यालय के कई कर्मी उपस्थित रहे. पैनल अधिवक्ता कौशलेंद्र कुमार ने विधिक सेवा पर्धिकार द्वारा दी जाने वाली निशुल्क सुविधा जैसे मुकदमा लड़ने के लिए निशुल्क वकील मुहैया कराने, सुलह समझौता तथा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही पैनल अधिवक्ता ने विधिक सहायता के प्रावधानों मध्यस्थता के महत्व विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिए जाने वाले कानूनी सेवाओं के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी और अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया.  पैनल अधिवक्ता कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा में किसी भी मामला का समझौता कराया जाता है. जिला क्षेत्राधिकार अंतर्गत किसी भी मामला को रख सकते हैं चाहे एग्जीक्यूटिव विभाग, बिजली विभाग, आंगनवाड़ी केंद्र आदि विभाग का मामला हो और आपको संबंधित किसी पदाधिकारी के द्वारा मामले में सहायता नहीं पहुंचाई जा रही है तो आप यहां आवेदन देकर मामला को रख सकते हैं वहां अधिवक्ता बैठे हुए हैं जिम्मेवारी इस प्राधिकार का है कि आपके मामले का निराकरण करें वैसे लाचार व्यक्ति जिनके पास कॉपी कलम भी नहीं है तो उसका भी व्यवस्था वहां है खुद अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन लिखा जाता है. आप किसी भी मुकदमा लड़ने में यदि सक्षम नहीं है तो यहां आकर भी आप आवेदन रख सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post