सचिव साहब
मेरठ विकास प्राधिकरण के सभी जोनों में अवैध निर्माण की हालत देख लीजिए
कहीं भी अवैध निर्माण पर रोक नहीं है जोड़ों पर चल रहे हैं हर जोन में निर्माण
छोटा अधिकारी से लेकर अभियंता तक दोनों हाथों से मेरठ की जनता का कस रहे हैं खून
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन ए 2 में दिलबाग वालों की गली में डॉक्टर गीता जैन की गली के पास तीन मंजिल अवैध निर्माण बन गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई ऐसे ही सरस्वती लोग के सामने एक फैक्ट्री का निर्माण हो रहा है जिस पर कोई भी रोक-टोक नहीं की जा रही केवल यह कह दिया जाता है कि पूर्ण पार्षद का निर्माण है क्या पूर्व पार्षद नगर निगम से कमीशन नहीं लिया क्या पूर्व पार्षद होने के कारण वह नक्शा पास नहीं कराएगा क्या कारण है की पार्षद के तो निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं होगी और गरीब जनता के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई होगी ऐसे ही देख लीजिए माधुरी मंडप के पीछे पुष्पदीप वालों का वेद निर्माण चल रहा है जिस पर अभियंता द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई यह निर्माण लगभग 150 गज का है साड़ियों के गोदाम का कार्य चल रहा है यह है मेरठ प्राधिकरण का खुला भ्रष्टाचार आपकी ईमानदारी के चर्चे हमने आगरा में बहुत सुने हैं लेकिन यहां तो आप भी फेल हो रहे हैं अभियंता भ्रष्टाचार इतना फैला रहे हैं ऐसी ही बिजली बंबा बाईपास पर एचपी पेट्रोल पंप के सामने एक रिटायर कर्मचारी का कार्य बंद नहीं हुआ जिस पर कार्य रोजाना चल रहा है क्या रिटायर कर्मचारियों ने प्राधिकरण से कभी वेतन नहीं लिया जो अवैध निर्माण कर रहा है उसके सामने तो इन्होंने स़ीललगा दी लेकिन अपने प्राधिकरण के रिटायर कर्मचारियों के कार्य पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे भूमाफियाओं से यह अभियंता धमकी दिलाते हैं राजनेताओं से सुपारिश करते हैं क्या प्राधिकरण यूं ही लूटने रहेगा और आपके अभियंता ए से अधिक संपत्ति के स्वामी बनते रहेंगे यह कहां का न्याय है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है इनका कहना है यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए यह निर्माण अरुण चावल वाले जो सरस्वती लोक में रहते हैं अवैध फ्लैट बनाते हैं उनकी ठेकेदारी में हो रहा है
्दीप वालों का अवैध निर्माण चल रहा है