बिल्डर उपाध्यक्ष के सामने नतमस्तक


उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ विकास प्राधिकरण से सूत्रों से बड़ी खबर जिस जिस कॉलोनी का बिल्डर उपाध्यक्ष के सामने नतमस्तक हो जाता है अभियंता को लेकर उसे पर नहीं चला बुलडोजर 

जॉन b2के मसूरी रोड पर सत्येंद्र की अवैध कॉलोनी पर नहीं चला आज तक बुलडोजर क्योंकि सत्येंद्र और उसके पार्टनर उपाध्यक्ष के सामने हुए नतमस्तक यह कार्य करते हैं उपाध्यक्ष के चाहते अभियंता क्योंकि उपाध्यक्ष ने खास तौर से उनके क्षेत्र में लाए हैं ऐसे ही उनके क्षेत्र में अनेकों अवैध निर्माण है जिस पर यह रिक्वेस्ट करके छुड़वा देते हैं कोई कार्रवाई नहीं होते थर्ड मिले पर दीपक धवन के 12 फ्लैट नाले के किनारे तीन मंजिल दुकान और चार डुप्लेक्स पर कार्रवाई रुकवा दी

पल्लवपुरम में तीन मंजिल परिसर पर कार्य पूर्ण होने को है उसे पर भी कार्रवाई नहीं होने दी कार्यवाही कैसे हो जर्नल अधिकारी तो उनके हाथों की कठपुतली बन गए और जोनल अधिकारी से मेरठ के 16 जोन कार्यभार नहीं संभाल पा रहे क्योंकि प्राधिकरण के साथ सभी बाहर के काम उनके पास है कोर्ट के काम उनके पास है माना यह नहीं कर सकते कि उपाध्यक्ष की कब इनके ऊपर गाज गिर जाए 16 जोन एक जोनल अधिकारी कार्य कर रहा है यह कोई नियम नहीं है पिछले दो दशक से 16 जोन चार् जोनल अधिकारी हुआ करते थे सूत्रों के हवाले उपाध्यक्ष मोदी ने भ्रष्टाचार फैलाने के लिए ना तो अवैध निर्माणों पर कोई कार्रवाई करी नहीं किसी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला और ना ही कोई कार्रवाई हुई केवल भ्रष्टाचार फैलाने के लिए एक जोनल को चार्ज दे दिया गया ताकि उपाध्यक्ष महोदय वह चाहते अभियंता अपनी मनमानी पूरी करके आय

 से अधिक संपत्ति के स्वामी बन सके इसलिए सभी अधिकारी व अभियंता पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लगवाने की तैयारी में रहते हैं और अपने भ्रष्टाचार को लेकर उपयोग कहते हैं यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को हम कुछ नहीं मानते
 

Post a Comment

Previous Post Next Post