सील लगने के बाद भी निर्माण कार्य चालू

 सबका साथ सबका विकास 







उत्तर प्रदेश मेरठ से सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचारी 

सूत्रों के हवाले से मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने अपने एक उत्तराधिकारी जो की  फोटो में देख सकते हैं कि सील लगने के बाद भी निर्माण कार्य चालू है

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन b3 के खिरवा रोड पर चार मंजिल बिल्डिंग बन गई के द्वारा सील लगाई गई लेकिन सेल लगने के बाद भी कार्य हो रहा है जोनल अधिकारी को टाइम नहीं मिलने की अवैध निर्माण की कार्रवाई देखें या और कोई कार्रवाई देखें क्योंकि जितेंद्र कुमार उपाध्यक्ष के खास आदमी है इसलिए अवध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते पिछले एक दशक से प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से मेरठ विकास प्राधिकरण का अवैध निर्माण का काम नहीं संभाल रहा है केवल भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचारी फैल रहा है अपने चहेते अभियंताओं को क्षेत्र में लगाकर अवैध निर्माण से वसूली की जा रही है अधिक संपत्ति के स्वामी हो चुके हैं अगर कोई पत्रकार खबर लगे तो उसको मुकदमा लिखवाने की तैयारी में रहते हैं फर्जी और कुछ भी नहीं तो अगर किसी अवैध निर्माण पर इन्हें शिकायत पर भेज दिया जाए तो यह पक्षपात का भी काम करते हैं अगर जात होता है तो छोड़ देते हैं की बिरादरी भाई है पिछले एक दशक में कभी ऐसा नहीं हुआ इनका कहना है यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विकास अधिक संपत्ति हम झूठ चुके हैं और जुटाएंगे सबसे बड़ी बात यह है कि इनका एक वर्ष का टाइम होता है शासन के हिसाब से और लगभग इनको डेढ़ वर्ष हो गया क्षेत्र में लगे हुए और अभी तक इन्होंने पटल परिवर्तन नहीं किया क्योंकि उपाध्यक्ष की भ्रष्टाचार की मनमानी सूत्रों से बहुत बड़ी चल रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post