मेरठ विकास प्राधिकरण बन चुका है भ्रष्टाचार का गढ़


मेरठ उत्तर प्रदेश मेरठ विकास प्राधिकरण बन चुका है भ्रष्टाचार का गढ़ 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश को बनाने में आईएएस अधिकारियों ने उड़ाई आदेशों को किया दरकिनार 

अभियंता बने करोड़पति ऐसे अधिक संपत्ति के 

मेरे तो विकास प्राधिकरण के जॉन सेक्टर 2 सेक्टर 3 सेक्टर 4 के अभियंता सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर अभियंता बने उपाध्यक्ष के उत्तराधिकारी भ्रष्टाचार फैलाने में सबसे आगे कार्यवाही के नाम पर जीरो और वैसे बने हीरो ऐसे अधिक संपत्ति के स्वामी विभाग करता है अवैध निर्माणों को अनदेखी खबर चलाने वालों से साक्षयमांगे जाते हैं खबर के साथ साक्षय भेजे जाते हैं उनको आंखों से नहीं देखा जाता आंखें बंद करके देखते हैं जोनल अधिकारी हुए उनके हाथों की कठपुतली अवैध निर्माण देखें या विभाग की ओर करवाई पिछले दो माह से अवैध निर्माणों पर सूत्रों के हवाले से कि नहीं गई कार्रवाई आप फोटो में देख सकते हैं बिजली बंबा बायपास एचपी पेट्रोल पंप के पास दो अवैध निर्माणों पर कोई भी कार्रवाई नहीं एक निर्माण पर कार्यवाही तो हुई लेकिन सील तोड़कर निर्माण को पूरा कर दिया गया लेटर की तैयारी पर है कावड की छुट्टियों में लेटर कभी भी पड़ सकता है पता चला है कि 10 लख रुपए लेकर अवैध निर्माण कराया गया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से निवेदन है कि उनकी आय से अधिक संपत्ति की जांच की जा कराई जाए और सीबीसीआईडी और सीबीसी जांच कराई जाए क्योंकि विभाग के अधिकारी खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है इसलिए यह नहीं करेंगे कार्यवाही ऐसे ही इनके सेक्टर 2 में तेजपाल एंक्लेव के बराबर में एक कमर्शियल निर्माण चल रहा जिस पर कोई भी नहीं की कार्रवाई सेक्टर 2 सरस्वती लोग के अंदर चल रहे कई अवैध निर्माण जिस पर नहीं की कोई कार्रवाई सरस्वती लोग के सामने कागज के गोदाम में पिछले समय कुछ आज लगने के बाद उन्हें निर्माण चालू किया गया उसे पर भी कोई नहीं की गई कार्रवाई एचपी पेट्रोल पंप के सामने के निर्माण को आप फोटो में देख सकते हैं कि एक निर्माण दूसरी मंजिल की तैयारी लेकिन नहीं हुई कोई कार्रवाई भ्रष्टाचार चमक सीमा पर ऐसे ही गूगल रोड सोफिया मार्ग पर दो फैक्ट्री का निर्माण कर दिया गया जिस पर इन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की गई और प्रतापपुर फ्लाईओवर के पास एक दो मंजिल दुकान का निर्माण कर दिया गया कोई कार्रवाई नहीं की गई इनका कहना है यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानून उपाध्यक्ष का हमेशा तो क्यों करें हम कार्रवाई अगर ज्यादा करोगे तो भूमाफियाओं से धमकी दिला देंगे नहीं तो हाथ पैर टूटा देंगे उपाध्यक्ष के आदेश सूत्रों का हवाले से एक यह भी खबर है कि उपाध्यक्ष की इशारे पर कुछ पत्रकारों का सेटिंग का जमावड़ा बहुत जोरों से चल रहा है जिस पर पिछले एक दशक से पहले कभी ऐसा नहीं हुआ अब देखना है कि कभी यह कार्य चालू होता है कब करवाई चालू होती है या भ्रष्टाचार और मेरठ की जनता का दोनों हाथों से खून चूस का और प्राधिकरण के अधिकारी की व्यवस्था को पूरा यह भ्रष्ट अधिकारी व अभियंता पूरी तरह से ध्वस्त करेंगे
 

Post a Comment

Previous Post Next Post