उपाध्यक्ष ने एक व्यापारी नेता को अवैध निर्माण करने को दी हरी झंडी





 उत्तर प्रदेश मेरठ के मेरठ विकास प्राधिकरण में योगी सरकार के सरकारी कर्मचारी फैला रहे हैं खुलकर भ्रष्टाचार 

उपाध्यक्ष ने एक व्यापारी नेता को अवैध निर्माण करने को दी हरी झंडी 

चतुर श्रेणी कर्मचारी रमेश बैंसला बने वहां के अवैध निर्माण माफिया और नोसिकेजितेंद्र यादव नहीं कर रहे अवैध निर्माणों पर कोई भी कार्रवाई 

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन ए वन में कागजी बाजार नील की गली के कोने पर जितेंद्र काले द्वारा आकाश अग्रवाल कोठी का देकर एक मीटर के रास्ते की चौड़ाई की गली में बना दिया अवैध कंपलेक्स जिस पर पूर्व में भी तोड़ने की कार्यवाही की गई थी लेकिन रमेश बैंसला वह उसके साथियों द्वारा इतना काला धन ले लिया कि वह भी तोड़ना कैंसिल कर दिया और प्रधानमंत्री की आईजीआरएस में भी गलत जवाब दिया इसका कौन जिम्मेदार होगा और अब दोबारा से जितेंद्र काल़े का का कंपलेक्स बन रहा जिसको आकाश अग्रवाल नाम का बिल्डर बन रहा है जिसमें व्यापारी नेता की भी दो दुकान बताई जाती है इसलिए इनका निर्माण पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रखी क्योंकि व्यापारी नेता उपाध्यक्ष महोदय के खास आदमी है ऐसे ही नील की गली के अंदर चौबे का अवैध मिनी सराफा बाजार बनाया जा रहा है जिस पर प्राधिकरण के सभी अधिकारी आंख कान में हुई देकर बैठे हैं करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है इसका जिम्मेदार कौन होगा आज तक इस बात को किसी ने नहीं बताया जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को एक पत्र लिखकर बताया जाएगा कि सर्राफा बाजार में इस तरीके से अवैध निर्माण के द्वारा राजस्वकी हानि हो रही है और रमेश बैंसला वह जितेंद्र यादव नोसिके अधिकारी की आय से अधिक संपत्ति व परिसंपत्ति की भी जांच कराई जाएगी ऐसे ही थापर नगर में एजेंसी वाली गली में ढाई मंजिल का नक्शा पास और चार मंजिल बिल्डिंग बंद कर तैयार जिस पर मेरठ विकास प्राधिकरण बिल्कुल आंख नाक सब मूंदे बैठे हैं कार्रवाई नहीं कर रहे और उसे चंद कदमों की दूरी पर मस्जिद के पास एक 

टिन सेट पड़ा है जिस पर इन दोनों के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई चालान भी नहीं काटा गया और एक मोटी रकम लेकर छोड़ दिया गया इसी श्रृंखला में और भी तगड़ा भ्रष्टाचार आपके सामने लाया जा रहा है सारी लाल दास लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे एक अवैध कंपलेक्स बनाया जा रहा जिस पर प्राधिकरण के द्वारा सील तो लगे लेकिन अवैध निर्माण करता ने सील तोड़कर निर्माण जारी कर रखा है अभी तक इस निर्माण पर ना तो firहुई और नहीं अभी तक इस परिसर के तोड़ने की आदेश हुए क्योंकि उसे समय पहले इस प्लांट में पार्किंग थी और आवासीय क्षेत्र में कमर्शियल बिल्डिंग कैसे बन सकती है यह भी सोने की बात है यहां से तो लगभग 4 करोड रुपए के राजस्व की हानि हो रही है इसमें तो साफ बताया जाता है कि व्यापारी नेता की धर्मपत्नी पारुल अग्रवाल का पार्टनरशिप है इसलिए उपाध्यक्ष महोदय के खास आदमी होने व व्यापारी नेता होने की वजह से इस परिसर पर कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं की गई ऐसा भी हो सकता है कि व्यापारी नेता द्वारा रमेश बैंसला वह जितेंद्र यादव को एक या दो दुकान फ्री में देने का फायदा कर दिया हो व्यापारी नेता का एक बहुत बड़ा खेल और आपके सामने लाया जाएगा जो कि कुछ समय पहले उसे परिसर पर सेट लगाई गई थी और सील तोड़कर सेटिंग कर फाइल को कोर्ट में भिजवा दिया गया उसमें भी व्यापारी नेता द्वारा करोड़ों रुपए के राजस्व को चूना लगाया गया अगर ऐसा भी हो सकता है कि इसमें कोई कथा कथित पत्रकार का ठेका भी हो क्योंकि आजकल मेरठ विकास प्राधिकरण में तीन कथा कथित पत्रकारों का बोलबाला चल रहा है औरवह ही प्राधिकरण में अधिकारियों को अवैध वसूली करके काला धन लाकर देते हैं और जो पत्रकार खबर लिखते हैं उन पर फर्जी मुकदमे लिखवाते हैं जैसा की रंगदारी जान से मारने की धमकी की ऐसी खबरें लिखी गई है पिछले एक दशक से कभी पत्रकारों पर प्राधिकरण के में हमले नहीं हुई लेकिन अब पत्रकारों पर हमले भी होने लगे और फल फोन पर वह माफिया उसे धर्म की अभी दिलाए देनी चालू हो गई यह मेरठ विकास प्राधिकरण की खुली गुंडा कर दी खुला अंधा कानून इनका कहना है हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए

Post a Comment

Previous Post Next Post