नगर निगम में भी भ्रष्टाचार में लिप्त होते हुए चावल बिल्डिंग पर लगाया गलत तरीके से टैक्स

 चावल बिल्डिंग पर चला अवैध निर्माण का कार्य 




मेरठ विकास प्राधिकरण ने चावला बिल्डिंग के महंगे पेपर लेकिन पेपर सबमिट नहीं किया 

नगर निगम में भी भ्रष्टाचार में लिप्त होते हुए चावल बिल्डिंग पर लगाया गलत तरीके से टैक्स 

मेरठ उत्तर प्रदेश के सूरजकुंड रोड पर चावला बिल्डिंग का मामला गर्मी चावल बिल्डिंग पर किया विनोद कुमार ने अवैध कब्जा बताया जाता है कि त्रिलोकचंद चावला इसके मालिक हुआ करते थे जिनमें कोई औलाद नहीं थी विनोद कुमार जी ने त्रिलोक चंद से चार दुकान अपनी माता के नाम में लिखवाई थी उसके बाद त्रिलोकचंद जी की मृत्यु हो गई उनके कोई औलाद नहीं थी उन्होंने एक बच्चे को गोद ले रखा था जो कि दिमाग से कमजोर था उसका भी पता नहीं कि वह है या उसकी भी मृत्यु हो गई सूत्रों से बताया जाता है कि चावल बिल्डिंग द्वारा विनोद कुमार ने उसे नशे की लत लग अपने से उसकी मृत्यु हो गई उसके परिवार का कोई अता पता नहीं इसलिए इस संपत्ति का कोई वारिस आज तक नहीं हुआ और विनोद कुमार ने पूरी बिल्डिंग पर अपने नाम का टैक्स लगवा लिया इसके कोई कागज नहीं जमा वास्तविकता में तो यह चार दुकानों के ही मालिक है इसके बारे में बताया जाता है की तहसील में भी यह मामला दर्ज है लेकिन भ्रष्टाचार में लुप्त होते हुए नगर निगम के कुछ बाबुओं ने इस पर टैक्स लगा दिया और इन्होंने अभी तक मेरठ विकास प्राधिकरण को अपने कागज नहीं दिखाएं जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को एक पत्र लिखकर भेजी जा रही है इसको सरकार के कब्जे में लेकर कब्जा मुक्त कराई जाए

Post a Comment

Previous Post Next Post