नकली दवा का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध दवा जब्त

नकली दवा का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध दवा जब्त

 गया : बिहार सरकार के ड्रग विभाग की तरफ से गया में बड़ी कार्रवाई की गई है। शहर के फतेह बहादुर शिवाला रोड स्थित शहर की बड़ी दवा मंडी में नकली प्रोडक्ट के कारोबार के रोकथाम के लिए छापेमारी की गई। सक्रिय ब्रांड प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड पटना की कंपनी ने मंडी में स्थित मयंक फार्मा, न्यु सुरभि एजेंसी फार्मा, एमपुल फार्मा हाउस में छापामारी कर नामी ग्रामीण दवा कंपनी एलकेएम, सिपला हिमालय ब्रांड के दवा पैन-40 टेबलेट कैमोरल फोर्ट, डिटॉल एंटीसेप्टिक, लीव-52 कीटों सीप शैम्पू और टेल्मा-40 a.m व अन्य भारी मात्रा में नकली दवा बरामद की है।

ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी के एमडी सैयद मुस्तफा हुसैन ने बताया कि पहले से सूचना मिल रही थी कि गया के दवा मंडी के कुछ दवा एजेंसी में नकली दवा का कारोबार चल रही है। इसी सूचना के आधार पर असिस्टेंट ड्रग इंस्पेक्टर विजय कुमार के सहयोग से छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली दवा बरामद की गई है। छापेमारी में ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी के अधिकारी अंजनी कुमार, मोहम्मद सादुल्लाह और मजाज अहमद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया दवा के सैंपल इकट्ठा कर दवा एजेंसी ऊपर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post