CM Nitish इस दिन करेंगे ककोलत जल प्रपात का उद्घाटन

CM Nitish इस दिन करेंगे ककोलत जल प्रपात का उद्घाटन

 पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवादा को बहुत जल्दी ही एक बड़ा सौगात देने वाले हैं। मुख्यमंत्री नवादा में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए ककोलत जल प्रपात का बहुत जल्दी ही उद्घाटन करने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 जुलाई को ककोलत जलप्रपात का उद्घाटन करेंगे। कोकलत जल प्रपात सौंदर्यीकरण का काम चलने की वजह से पिछले दो वर्षों से लोगों के लिए बंद कर दिया गया था जो कि अब लोगों के लिए एक बार फिर खुलने वाला है। सौंदर्यीकरण का काम पूर्ण होने के बाद सीएम उद्घाटन करेंगे और फिर यहां पर्यटक आनंद उठा सकेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर कई विभागों के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि ककोलत जल प्रपात का सौंदर्यीकरण का काम 15 जून तक पूर्ण होना था लेकिन जल प्रपात में बाढ़ की वजह से काम में देरी हुई लेकिन यह अब लगभग पूर्ण हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post