अभियंता ने तो होटल का निर्माण कराया ग्रीन बेल्ट पर नहीं की कार्रवाई मौजूद अभियंता ने भी नहीं की कार्यवाही
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ जनपद से एक भ्रष्टाचार की बड़ी खबर पूर्व अभियंता नरेश शर्मा अपनी है धर्मी और नेतागिरी के पल पर अवैध निर्माण कर दिया होटल का ग्रीन बेड पर नहीं की कोई भी कार्यवाही उपाध्यक्ष भी हुए मौन
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन बी 4 न 58 पर जैन शिकंजी से चंद कदमों की दूरी पर एक ग्रीन बेल्ट पर होटल का निर्माण कर दिया पूर्व में भी खबर चलाई थी लेकिन अभियंता यूनियन के नेता होने की वजह से उपाध्यक्ष डरते हैं और जोनल भी करते हैं इसलिए नहीं करी कार्यवाही ऐसा ही मौजूद अभियंता का लग रहा है कि अवैध निर्माण पर नहीं कर रहे कोई भी कार्यवाही सब ईमानदारी के साथ कर रहे हैंभ्रष्ट अभियंता द्वारा अवैध निर्माणों को यूं ही छोड़ जा रहा है और जोनल से बात की जाए तो जनरल कह देते हैं कि मुझे टाइम नहीं है विभाग के और काम देखो याअवैध या अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करो अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करूं ऐसा प्रतीत होता है कि इन अभियंता को भी अवैध निर्माणों पर नए कार्रवाई करने का उपाध्यक्ष द्वारा पूर्ति संरक्षण प्राप्त है फोटो जीपीआरएस के भेजे गए हैं ताकि यह ना कहा जाए कि साक्ष्य भेजे हम कार्रवाई करेंगे साक्षी के नाम पर प्राधिकरण में होता है बहुत बड़ा खेल ईमानदारी का भ्रष्टाचार का साथ हमारा विकास अभियंता का कहना है हम नहीं सुधरेंगे चाय कुछ भी हो जाए चाहे कुछ भी हो जाए
BK GUPTA
MERUT