मेरठ विकास प्राधिकरण के भ्रष्टाचार का कड़वा सच आप सभी के सामने है
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ विकास प्राधिकरण के भ्रष्टाचार का एक बड़ी खबर अभियंता ने लिए 10 लख रुपए और चार मंजिल निर्माण कर दिया
आप फोटो में देख सकते हैं कि यह निर्माण अपने को भाजपा नेता बताते हैं और नदीममलिक का है इनका नक्शा बिल्कुल पास नहीं है हमारे संवाददाता द्वारा सेल्वा पांडे के फोटोशूट करते के साथ ही इन्होंने हर कपड़ा कर दिया और हमारी रिपोर्टर को बताया कि ओमपाल यादव से बात कर लो मेरी सेटिंग ओमपाल यादव व जोनल अधिकारी से है और उन्हीं की मर्जी पर मैं यह निर्माण कर रहा हूं इसलिए आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते क्योंकि उनको उपाध्यक्ष ने अवैध निर्माण करने की हरी झंडी दे रखी है यह मेरा चार मंजिल का निर्माण ओमपाल यादव की मर्जी से चल रहा है अगर ओमपाल यादव की मर्जी ना होती तो यह निर्माण नहीं होता अगर मेरी खबर लिखोगे तो मैं तुम्हारी खिलाफ मुकदमा लिखवा दूंगा यह ओमपाल यादव का कहना है जिसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से ट्विटर द्वारा की जाएगी और यह भी बताया जाएगा कि ओम पर ओमपाल यादव के संरक्षण में यह निर्माण चल रहा है इसलिए मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी आंख बंद करके निर्माण कर रहे हैं ओमपाल यादव का कहना है कि यह निर्माण पर यह हमारा अंधा कानून है इसलिए हमारा कुछ नहीं करोगे यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए अमृत निर्माण करता का साथ हमारा विकास
Bk Gupta मेरठ