स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर की लापरवाही से लगी पोर्टलैंड मशीन में आग

 उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ से नगर निगम के भ्रष्टाचार की एक बड़ी खबर 







स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर की लापरवाही से लगी पोर्टलैंड मशीन में आग क्योंकि जो ड्राइवर चलता था वह इंस्पेक्टर जलसा दर्शन का खास आदमी और नगर निगम के अधिकारी सोए कुंभकरण की नींद दिल्ली रोड डिपो के बाबू अमित बंसल ने भी नहीं की कोई भी करवाई और कोई भी अधिकारियों को शिकायत यह मामला दिल्ली रोड के नगर निगम के डिपो का है जहां पर जलसा दर्शन नामक व्यक्ति लापरवाही में सामने नजर आ रही है क्योंकि दिवाली के समय में वह अपने कार्य पर मौजूद न होते हुए अमित बंसल दिलशाद दर्शन के खास आदमी बताए जाते हैं जिन्होंने अपने आला अधिकारियों को भी आज तक इस बात करें लिए गुमराह करके रख रखा है और वह ड्राइवर पर अभी तक अधिकारियों ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है और दिलशाद हसन दिवाली के समय पर क्षेत्र में मौजूद नहीं थे बताया जाता है कि वह तबीयत खराब चल रही थी लेकिन छुट्टी नहीं ले रखी थी विभाग को बिना बताए मुरादाबाद अपने निवास पर चले गए थे अब देखना यह है कि नगर आयुक्त अमित बंसल दिलशाद दर्शन व ड्राइवर पर क्या कार्रवाई करते हैं


मेरठ 

ब्यूरो चीफ BK GUPTA 

Post a Comment

Previous Post Next Post