प्राधिकरण के जोनल अधिकारी मीडिया में गलत बयान देकर गुमराह

 उत्तर प्रदेश मेरठ जनपद मेरठ से भ्रष्टाचार की एक बड़ी खबर



 मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी जोनल अधिकारी मीडिया में गलत बयान देकर गुमराह कर रहे हैं मेरठ की जनता को और पत्रकारों को अवैध निर्माण फल फूल रहे हैं काले धन के वजन को लेकर संकरी गलियों में बनवा दिए पूर्व अभियंता चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अशोक महिपाल ने मार्केट नील की गली में बिहार के मार्केट का निर्माण कर दिया जो की पकौड़ी वाली के पीछे है ऐसे ही नील की गली कागजी बाजार में चौबे जी का चार मंजिल मार्केट बनवा दिया संकरी क्षेत्र में बताया जाता है कि ओमपाल यादव अभियंता जो कि जॉन a1 में तैनात थे उनका कार्य केवल यही था कि या तो छुट्टी ले लेते थे या सरकारी परीक्षा में ड्यूटी लगवा लेते थे ऐसे ही अवैध निर्माणों को गली धन की उगाई करके देने वालों में ओमपाल वी महिपाल चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी और उनका सहारा देने वाले सबसे बड़े जोनल अधिकारी जो की जातिवाद पर भी काम करते हैं और इसलिए अवैध निर्माणों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और संकरी क्षेत्र में अवैध निर्माण को कार्रवाई करने के लिए जनता को मीडिया को कर रहे हैं गलत गुमराह गलत खबर छाप रहे हैं नहीं हो रही कोई भी कार्रवाई इन दोनों को अवैध निर्माण करने में खुला संरक्षण क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का है क्योंकि अवैध निर्माण की कार्रवाई करने के नाम पर उपाध्यक्ष महोदय ने आंखों पर काली पट्टी कानों में हुई देकर मुख दर्शक बनकर बैठे हैं अगर कोई पत्रकार फोन करता है तो वह फोन उठाना पसंद नहीं करते और ऐसे ही जोनल अधिकारी भी फोनों को अनदेखी करते हैं और उत्तर प्रदेश सरकार को कहते हैं कि पत्रकार अगर खबर लगता है तो उगाई करने के लिए लगता है और हम तो ईमानदार है और अपनी ईमानदारी के झंडा गढ़ रखे हैं अवैध निर्माण पर जो कार्रवाई करते हैं वह काले धन के वजन को देखकर करते नहीं तो अवध निर्माण फलता फूलता रहता है नील की गली में संकरी क्षेत्र में इन दोनों अभियंताओं ने जोनल अधिकारी ने उपाध्यक्ष के संरक्षण में बड़े कंपलेक्सों के निर्माण कर दिए गए और जिस पर उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई

Bk Gupta मेरठ 

Post a Comment

Previous Post Next Post