अवैध निर्माण माफिया महादेव शरण का कहना है मुख्यमंत्री क्या मेरा बिगड़ेंगे

 मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन सी सेक्टर 1 भोला रोड पर भ्रष्टाचार की एक बड़ी खबर 



जहां पर मेरठ विकास प्राधिकरण के भ्रष्टाचार का कड़वा सच सामने दिखाई दे रहा है अवैध निर्माण माफिया महादेव शरण का कहना है मुख्यमंत्री क्या मेरा बिगड़ेंगे जब मुझको मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वह जोनल अधिकारी ने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई नहीं करने का आदेश दे रखा है केवल उन्होंने कहा रखा है कि अपने दोनों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपेंद्र संत पाल के साथ मिलकर खूब उगाई करो खूब भ्रष्टाचार फैलाव इसलिए मैंने तुम्हारे लिए दोनों कर्मचारी चाहते कर्मचारी दे रखे हैं और खूब अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करो एक निर्माण पर तुलसी लगाई थी और सेल तुड़वाकर लाखों रुपए अपनी जेब में लगाकर निर्माण को दुकानों के परिसर को पूरा कर दिया ऐसे ही आप फोटो में देख सकते हैं कि उनके क्षेत्र में रोटा रोड वह भोला रोड पर अनेकों अवैध निर्माण चल रहे लेकिन उनके द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही अवैध निर्माण माफिया महादेव शरण का कहना है कि मुझको उपाध्यक्ष का आशीर्वाद प्राप्त है जोनल का आशीर्वाद प्राप्त है इसलिए मैं अवैध निर्माणों पर कोई भी कार्रवाई नहीं करूंगा अगर मेरी खबर चलाई या मेरे सुपरवाइजरों की खबर में नाम लिखकर तो शराब माफिया वह भू माफिया से धमकी भी दिलाऊंगा मुकदमे भी कराऊंगा एससी एसटी भी लगवाऊंगा रंगदारी भी लगवाऊंगा जो खबर और पत्रकारिता भी भूल जाओगे मैं बहुत बड़ा गुंडा इंजीनियर हूं माफिया ओके साथ मिलकर अवैध निर्माण करता रहता हूं अवैध निर्माण करता का साथ मेरा विकास अगर मेरी खबर चलाई तो रंगदारी भी का मुकदमा लिखवाऊंगा एससी एसटी भी लिखवाऊंगा मानहानि का विडव कर आऊंगा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हमारा कुछ नहीं बिगड़ेंगे क्योंकि हम प्रमुख सचिव व नियुक्ति सचिव को भी पैसा भेजते हैं इसलिए हमारा ट्रांसफर भी नहीं हो सकता है इसलिए हम मुख्यालय छोड़कर शाम को अपने घर चले जाते हैं और सुबह को 12:00 बजे तक मुख्यालय पर पहुंचते हैं और काला धन लेकर गाजियाबाद में अपने घर ले जाते हैं जो हमारा घर संजय नगर में है अवैध निर्माण करता वह माफिया का साथ हमारा विकास दो पहिया रोड पर उनके क्षेत्र में पांच कॉलोनी का कच्ची कॉलोनीयों का बड़े जोरों से कार्य चल रहा है जिन पर उनके द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई

Post a Comment

Previous Post Next Post