मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन b3 सरधना रोड नंद विहार कॉलोनी के गेट के पास अवैध कंपलेक्स बन रहा
जिस पर ग्रेप 4 का उल्लंघन खुले में निर्माण कार्य चल रहा इस पर जिला अधिकारी के एनजीटी के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम अभियंता कर रहे है अवेलना
अवैध निर्माण करता ने बताया कि मेरे द्वारा अभियंता को पूरी सेटिंग के तहत₹500000 पहले लेटर के दे चुका हूं इसलिए आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते अभियंता का मुझे संरक्षण प्राप्त है और जोनल अधिकारी का भी संरक्षण प्राप्त है अवैध निर्माण करता ने बताया कि मेरे निर्माण पर कोई भी कार्रवाई नहीं होगी क्योंकि उपाध्यक्ष का भी संरक्षण प्राप्त है जब जोनल अधिकारी और उपाध्यक्ष का संरक्षण प्राप्त हो और हमने अभियंता के मुंह मांगे पैसे दे दिए हो तो हमारे निर्माण पर कोई भी कार्रवाई नहीं होगी ऐसे ही इस निर्माण के सामने बढ़ जेवरा की में रोड पर भी अवैध निर्माण चल रहा है जिस पर ग्रेप 4 खुलकर उल्लंघन हो रहा है अवैध निर्माण करता को जोनल अधिकारी उपाध्यक्ष महोदय का और अभियंता का खुला संरक्षण प्राप्त है चित्र में अवैध निर्माणों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही अभियंता से फोन पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन अभियंता ने फोन नहीं उठाया