प्राधिकरण का कड़वा सच जीपीआरएस के फोटो के द्वारा सभी महानुभावों को ट्विटर के द्वारा प्रेषित

 मेरठ विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर 



मेरठ विकास प्राधिकरण का कड़वा सच जीपीआरएस के फोटो के द्वारा सभी महानुभावों को ट्विटर के द्वारा प्रेषित किया जा रहा 

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन डी 1 के गढ़ रोड राधा गोविंद मंडप के सामने बन गई तीन मंजिल दुकान जिसका नक्शा पास का बोर्ड लगा हुआ है नक्शा पास हुआ ढाई मंजिल का कोई साइड पैक नहीं ग्रेप4 एनजीटी के आदेशों की अवहेलना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करना मेरठ विकास प्राधिकरण का अच्छा गास शौक हो चुका है जिसमें तैनात जितेंद्र फर्स्ट द्वारा यह बताया गया कि यह दुकान ओमपाल यादव के समय की बनवाई गई है आप उनसे बात करो मैं कुछ नहीं करूंगा अगर जोनल अधिकारी उपाध्यक्ष व सचिव से बात करने के लिए फोन मिलाया जाए तो फोन नहीं उठाते भ्रष्टाचार चरण सीमा पर अगर किसी अवैध निर्माण की खबर के संबंध में अगर जानकारी ली जाए तो किस संबंध में ली जाए यह सभी अभियंता का भ्रष्टाचार एकमात्र यूनियन के नेता के इशारे पर चल रहा है क्योंकि उसे यूनियन के नेता के इशारे पर उपाध्यक्ष महोदय और सचिव महोदय में जोनल अधिकारी भी डरते हैं और तीनों अवैध निर्माण कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों की खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं जिससे सब जाहिर होता है कि या तोउपाध्यक्ष महोदय सचिव महोदय और जोनल अधिकारी डरते हैं या खुद भी भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसकी कवजय जीता जागता सबूत है कि मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी अवैध निर्माणों पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे इनका कहना है अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विकास हम नहीं सुधरेंगे चाहे कुछ भी हो जाए

Post a Comment

Previous Post Next Post