उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ मेरठ से भ्रष्टाचार की एक बड़ी खबर
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन b3 सार्क कॉलोनी में बन रहे डॉक्टर निम्मी के बन रहे अस्पताल पर हुआ बड़ा खेल नक्शा पास नहीं हुआ और मेरठ विकास प्राधिकरण के अभियंता पवन भारद्वाज में उसके स्टाफ ने 20 लख रुपए लेकर नक्शा पास करने के नाम पर अवैध निर्माण चालू कर दिया डॉक्टरनिम्मी ने बताया कि मेरा तो नक्शा पास है पवन भारद्वाज से बात करो या उसके भाई से बात करो अगर मेरी खबर लगाओगे तो अच्छी बात नहीं होगी हमारे संवाददाता द्वारा पवन भारद्वाज से दो दिन से बात करने की कोशिश की जा रही है लेकिन पवन भारद्वाज अपना फोन नहीं उठा पा रहे इसलिए खबर लगाई जा रही है की मेरठ विकास प्राधिकरण के अभियंता ही नक्शा पास करने के नाम पर कर रहे हैं खेल