उत्तर प्रदेश मेरठ जनपद मेरठ में अवैध निर्माणों को बड़े हिसाब से देखा जा रहा है सीधे अवैध निर्माणों पर सौदेबाजी करके निर्माण जब चलता है अगर जोनल अधिकारी और अभियंता के मन धन थकता है तो क्या ना निर्माण हो सकता है
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन डी1 गढ़ रोड पर चल रहा राधा गोविंद मंडप के सामने अवैध निर्माण जिस पर कोई साइड बैक नहीं छोड़ा गया और या तो अवैध निर्माण फल का फूलता है जातिवाद पर या फूल फलता फूलता है भ्रष्टाचार पर या तो सीधा भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचारी नजर आ रहा है जोनल अधिकारी कहते हैं कि अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करूंगा और बहुत केवल कार्रवाई अखबारों में बयान के लिए दी जाती है कार्रवाई नहीं होती आप फोटो में देख सकते हैं कि तीन मंजिल निर्माण की तैयारी है लेकिन कोई साइड बैक नहीं छोड़ा गया पूर्व अभियंता द्वारा इस निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और मौजूदा अभियंता को सीधे-सीधे यह कहना है कि मेरे ऊपर तो उपाध्यक्ष मेहरबान इसलिए मैं नहीं करूंगा कोई करवाई उन्होंने अपने क्षेत्र में प्रदीप केलेंट कार्य को अवैध निर्माण को पूरा कर दिया सत्यम के चौथी मंजिल के अवैध निर्माण को पूरा कर दिया इतना भ्रष्टाचार चरण सीमा पर है कि कोई कुछ नहीं कर सकता जोनल अधिकारी घर पर बैठकर करते हैं अवैध निर्माण पर सौदेबाजीपूरे मिनट शहर के अंदर अवैध निर्माण की बाढ़ आई हुई है और जोनल अधिकारी ने तो स्वीकृत गलियों में भी संकरी गलियों में भी अवैध निर्माण कर दिए क्या कारण है कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई हो रही है क्यों नहीं हो रही है क्यों राजेश की हानि हो रही है क्यों मेरठ को ग्रीन सिटी बनने में रोका जा रहा है क्या कारण है इतना भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पिछले दो दशक से नहीं जितना इस दशक में है और उपाध्यक्ष महोदय कानों पर आंखों पर काला चश्मा कानों में हुई लगाकर मुख दर्शक बनकर बैठे हैं और पत्रकारों को कहते हैं उगाई करने के लिए खबर लग रहे हैं पत्रकारों को करते हैं बदनाम अपने को कहते हैं ईमानदार यह है मेरठ विकास प्राधिकरण का माननीय योगी आदित्यनाथ के आदेशों की संख्या बढ़ाना एक तरफ तो मुख्यमंत्री यह कहते हैं अवैध निर्माण वालों को बक्सा नहीं जाएगा और यहां तो मेरठ में अवैध निर्माण की बाढ़ आई हुई है
Buro chief
BK GUPTA MERUT