उत्तर प्रदेश आवास आयुक्त आवास एवं विकास परिषद लखनऊ
संयुक्त आवास आयुक्त आवास विकास एवं परिषद लखनऊ
उत्तर प्रदेश मेरठ जनपद मेरठ से एक भ्रष्टाचार की बड़ी खबर
आवास आयुक्त ने उन भ्रष्ट अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जिन्होंने आवासीय भवनों पर कमर्शियल निर्माण कर दिए और अवैध रूप से नर्सिंग होम चल रहे हैl
उत्तर प्रदेश मेरठ आवास विकास परिषद शास्त्री नगर मेरठ के निर्माण खंड एक एवं निर्माण खंड 3 में मुख्य चिकित्साधिकारी
द्वारा अवगत कराया गया था लेकिन यह पत्र जो आपको हम खबर के द्वारा दिखाना चाह रहे हैं वर्ष 2022 का है यह 3 साल पुराना पत्र है जिस पर आवास विकास द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिस पर आवास विकास के आला अधिकारी आवास आयुक्त व संयुक्त आवास आयुक्त द्वारा जिन भ्रष्ट अधिकारी अभियंता अधिशासी अभियंता अधीक्षण अभियंता द्वारा इन नर्सिंग होम पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई यह 38 नर्सिंग होम की सूची में अब लगभग 90 नर्सिंग होम हो चुके हैं जिन पर भ्रष्टाचार पूरा मंडरा रहा हैl हम आपको एक फोटो जीपीआरएस किया भेज रहे हैं जिस पर अभियंता सहायक अभियंता द्वारा बताया गया की कार्रवाई चल रही है लेकिन मौके पर निर्माण पर चलता पाया गया यह हैl राजीव भूषण अग्रवाल का बताया जाता है और इस पर भी नर्सिंग होम बन रहा है इन 38 नर्सिंग होम के अलावा सरस्वती हॉस्पिटल एल 503 जिस पर शिव शक्ति डायग्नोस्टिक सेंटर खोल दिया गया लेकिन आल्हा अधिकारियों द्वारा इस पर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई अंबा हॉस्पिटल खोल दिया गया जिस पर उनके द्वारा कोई ही सील वह तोड़ने की आज तक कार्रवाई नहीं की गई आपको जीपीआरएस का 33 06 का फोटो भी दिख रहे हैं और अन्य हॉस्पिटलों के नाम भी बताई जा रहे हैं जिन पर फिलहाल हमारे पास लगभग 42 नर्सिंग होम के नाम है बाकी की हमारी टीम द्वारा नाम काउंटिंग करने का कार्य चल रहा है जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और हमारा सभी आल्हा अधिकारियों से कहना है कि अगर इनका सभी का नक्शा पास हो जाता है तो रूपए राजसव आता है नहीं तो इनको सील करो और नहीं तो कार्रवाई करो लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि कोई भी अधिकारी इन नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं है