कोरियोना आंगनवाड़ी केंद्र पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस,खान पान की भी दी जानकारी


गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत कोरियोना आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 64 पंचायत भवनपुर पर गुरुवार को समाज कल्याण विभाग पटना के निर्देश के आलोक में बाल विकास परियोजना पर अधिकारी श्रीमती सीता कुजूर जी की निर्देशानुकूल प्रत्येक केंद्र पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया,वही 6 माह का बच्चा दीपिका कुमारी –माता सुगिया देवी–पति रवि राम के बच्चे को कटोरी चम्मच में खीर खिलाकर अन्नप्रासन दिवस मनाया गया आंगनबाड़ी सेविका सुशीला कुमारी ने खान-पान के बारे में लोगों को जानकारी दी।उसके साथ ही  बच्चों को दाल का पानी गाय का दूध सेवन करने के कहा गया और पौष्टिक आहार भी खाने के लिए माता को भी कहा गया वही  बच्चों को टीकाकरण नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ससमय टीका लगवाने के भी कहा कहां गया और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के बारे में चर्चा करते हुए बताई की फॉर्म भरकर दीजिए बच्ची को खाता में पैसा जाएगा वही  लाभुक महिला आरती देवी ने गुलदस्ता आंगनबाड़ी सेविका सुशीला कुमारी को देकर सम्मानित किया वही इस मौके पर सहायिका सुनीता कुमारी मंजू कुमारी राधा कुमारी पर मिला देवी प्रतिमा देवी रीता देवी ममता कुमारी पूजा देवी पिंकी देवी अन्य महिला उपस्थित थे

रौशन गुप्ता 
नवादा

Post a Comment

Previous Post Next Post