उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ से भ्रष्टाचार की एक बड़ी खबर

 उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ से भ्रष्टाचार की एक बड़ी खबर 



मेरठ में अगर मेरठ विकास प्राधिकरण क्षेत्र में कहीं भी अवैध निर्माण करना है उपाध्यक्ष महोदय की तरफ से दो अभियंताओं को दी है पूरी पूरी छूट 

मेरठ विकास प्राधिकरण में अगर अवैध निर्माण करना हो तो नरेश शर्मा वी पवन शर्मा अभियंता से मिले यह शहर में कहीं भी अवैध निर्माण होगा तो कोई भी कार्रवाई नहीं होगी केवल उनसे सेटलमेंट कर ले तो पूरे प्राधिकरण से सेटलमेंट हो जाएगा उनका संरक्षण प्राप्त है मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोनल अधिकारी व सचिव महोदय का 

मेरठ विकास प्राधिकरण के जोंनबी 4 संस्कृति रिजॉर्ट के बराबर में कृष्णा कॉलोनी जो nh58 पर सूरज यादव

विजयपाल यादव के द्वारा काटी गई है जिसमें एनएच58 की औरnhi की सेटेलाइट के हिसाब से जमीन पर कब्जा कर रखा है और सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसको जोनल अधिकारी ने भी पूरा संरक्षण दे रखा है इसमें अधिकांश जमीन कच्ची कॉलोनी के रूप में है जिस पर प्राधिकरण अवैध कब्जे को लेकर आकर मंद कर बैठा हुआ है और इन दोनों अभियंताओं को सभी ने पूरा आशीर्वाद दे रखा है बल्कि खुली छूट दे रखी है अगर इनके ऊपर या प्राधिकरण के ऊपर कोई खबर लिखना है तो एससी एसटी फर्जी मुकदमे रंगदारी मुख्य मुकदमे लिखवाने की भी धमकी दी जाती है और वह माफिया उसे भी धमकी दिलाई जाती है उपाध्यक्ष महोदय के द्वारा जोनल अधिकारी के द्वारा नरेश शर्मा को बचाने के लिए एक आईजीआरएस संख्या 50013824000734में मान्य मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गुमराह कर गलत जवाब दे रहे हैं और कमिश्नर महोदय को साथ 12.2024 में प्राधिकरण में आजा को पेंडिंग दिखाया जा रहा है हमारे संवाददाता का कहना है कि उपाध्यक्ष महोदय क्योंकि ब्राह्मण है और ब्राह्मण ही तो अभियंता है इनको बचाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है और जोनल अधिकारी भी नोडल नोडल अधिकारी भी फर्जी रिपोर्ट लगाकर करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि कर रहे हैं जिसका अच्छा हमें पेंडिंग की मेरठ मंडल आयुक्त के ऑफिस से मिली है जिस पर हमने मेरठ मंडल आयुक्त को भी बताया कि यह रिपोर्ट फर्जी है और उत्तर प्रदेश सरकार को जोनल अधिकारी नरेश शर्मा व उपाध्यक्ष महोदय बराबर गुमराह कर रहे हैं और हमें भी धमकाने की कोशिश कर रहे हैं और दबाव बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post