मेडा मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन सी 4 के पुट्ठा रोड पर मिक्सर प्लांट में अभी भी चल रहे अवैध निर्माण। क्यों मोन बैठी है अभियंता??

 मेडा मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन सी 4 के पुट्ठा रोड पर मिक्सर प्लांट के पास चल रहे अवैध निर्माणों पर अभियंता द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं 




मेरठ विकास प्राधिकरण के पुट्ठा रोड मिक्सर प्लांट के पास संजय अग्रवाल की फैक्ट्री व अन्य चार फैक्ट्रियां जिस पर लगभग 5 से 6 करोड रुपए के राजस्व की हानि पर सेटिंग का बड़ा खेल उपाध्यक्ष से लेकर सचिव सचिव से लेकर प्रभारी जोनल अधिकारी वह अभियंता धीरज यादव जो गाजियाबाद दिल्ली से मर्सिडीज़ गाड़ी में आते हैं खर्च कैसे पूरे होंगे ऐसे ही होंगे भ्रष्टाचार में लिप्त होते हुए नहीं करेंगे कार्रवाई और करोड़ों रुपए के राजस्व की करेंगे हानी यह फैक्ट्रियां 6 से 7000 गज में बन रही है लेकिन अभियंताओं ने और जनरल अधिकारी ने प्रभारी ने सचिव महोदय ने इन अवैध निर्माणों पर कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि उपाध्यक्ष से लेकर सचिव जोनल अधिकारी तक बड़े पैमाने पर चल रहा है सेटिंग का खेल अवैध निर्माणों पर तो फोर्स मानते नहीं और कच्ची कॉलोनी पर फोर्स ले लेते हैं कर रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम और करोड़ों रुपए के कर रहे हैं राजस्व की हानि इनका कहना है यही हमारी गुंडागर्दी यही हमारा अंधा कानून हम नहीं सुधरेंगे अब देखना है कि उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री महोदय में चीफ सेक्रेटरी क्या करते हैं कार्रवाई अभी खबरें और भी है देखते रहिए ऐसे ही औद्योगिक क्षेत्र में करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि हो चुकी है और लगभग 10 फैक्ट्रियां और बन रही हैं लेकिन अधिकारी मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सचिवों अधिकारी आंखों पर काली पट्टी कानों में हुई देकर मूक दर्शक बनकर बैठे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post