उत्तर प्रदेश मेरठ जनपद मेरठ से भ्रष्टाचार की एक बड़ी खबर

 उत्तर प्रदेश मेरठ जनपद मेरठ से भ्रष्टाचार की एक बड़ी खबर



मेरठ विकास प्राधिकरण कब पड़ता भ्रष्टाचार और उपाध्यक्ष की असफलता सीधे-सीधे जनता के सामने पहुंचने का हमारा संकल्प 

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन b2 ज्वाला नगर गेट नंबर 1 आप फोटो में देख सकते हैं की ट्रक लगाकर जो की आईडिया मेरठ विकास प्राधिकरण के अभियंता धीरज यादव जो की माने जाते हैं जोनल अधिकारी अर्पित यादव के उनके द्वारा दिया गया है ताकि कोई इस लेटर को देखना पे काले धन के स्वामी हो चुके हैं धीरज यादव उनके क्षेत्र में अवैध निर्माण की भरमार लेकिन उनके द्वारा किसी भी निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही इनका कहना है कि हमारे उपाध्यक्ष महोदय का कहना है कि अवैध निर्माण करो कोई कार्रवाई भी मत करो और काला धन कम कर अपना घर आ जाओ यह है मेरठ विकास प्राधिकरण का बढ़ता भ्रष्टाचार जोनल अधिकारी ने अपने मेरठ में अपने क्षेत्र में दो यादव अभियंता तैनात कर रखे हैं और उपाध्यक्ष महोदय ने दो ब्राह्मण समाज के अभियंता तैनात कर रखे हैं एक है जितेंद्र फर्स्ट वह अकेले ही काम कर रहे हैं यह है अपने-अपने क्षेत्र का बढ़ता भ्रष्टाचार सबने अपने-अपने क्षेत्र में क्रीम अभियंता दे रखे हैं और खूब भ्रष्टाचार कर रहे हैं मेरठ को पिछड़ा साबित करने में मेरठ विकास प्राधिकरण का सबसे बड़ा हाथ है इनका कहना है अवैध निर्माण करता का साथ हमारा विकास हम नहीं सुधरेंगे चाय कुछ भी हो जाए

Post a Comment

Previous Post Next Post