मेरठ में बढ़ते भ्रष्टाचार का खुलासा l अधिकारियों ने किया अपने पद दुरूपयोग l

 भ्रष्टाचार फैलाने के लिए खेल की रचा गया 



पीसीएस अधिकारी को बनाया जोनल अधिकारी जो की बनाया नहीं जा सकता 

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन b3 वह अन्य जनों में पटल परिवर्तन कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए खेल कर दिया प्राधिकरण के इंजीनियर को खोलकर भ्रष्टाचार करने के लिए बनाया मैप उपाध्यक्ष महोदय अपने खास सहायक अभियंता के द्वारा लेते हैं अपनी कमिशन और अभियंता पवन कुमार शर्मा को अवैध निर्माण करने में दी पूरी छूट जोनल अधिकारी बना दिए सचिव जो कि नहीं बन सकते सचिव महोदय हैं  पीसीएस अधिकारी आप फोटो में देख सकते हैं कि गणपति मंडप में आगे के हिस्से पर तो लगा दी सील और पीछे के हिस्से पर चल रहा अवैध निर्माण और दूसरे गेट से करवा रहे हैं पवन शर्मा अवैध निर्माण उनके पूरे क्षेत्र में सरधना रोड पर स्थित गणपति मंडप में चल रहा अवैध निर्माण लाखों रुपए के राजस्व की हानि पवन शर्मा देते हैं सहायक अभियंता पवन भारद्वाज को कमीशन और वह पहुंचता है उपाध्यक्ष के पास तक यह है अंधा कानून जहां पर होने चाहिए चार्ज जोनल अधिकारी वह एक पीसीएस अधिकारी को उपाध्यक्ष ने बनाया खेल करने के लिए जोनल अधिकारी मेरठ विकास प्राधिकरण के सचिव प्रभारी जोनल अधिकारी पवन शर्मा के क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर नहीं कर रहे कार्रवाई उनके क्षेत्र में लगभग 80 से ज्यादा अवैध निर्माण चल रहे हैं अभी खबरें और भी हैं अवैध निर्माण की हमारे चैनल को लाइक करें सब्सक्राइब करें और भ्रष्टाचार की खबरें देखते रहिए

मेरठ से 

एस बंसल  की खास रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post