मेरठ नगर निगम का बड़ा भ्रष्टाचार सामने आ रहा है

 मेरठ नगर निगम का बड़ा भ्रष्टाचार सामने आ रहा है 



मेरठ नगर निगम में कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में 2 डिपो वाहन की बड़ी पोर्टलैंड मशीन चलती है लेकिन वहां पर पोर्टलैंड मशीन 2 घंटे चलने के बाद शाम तक खड़ी हो जाती है लोहिया नगर डंपिंग ग्राउंड पर घोड़ा का निस्तारण कैसे हो जब तेल के का खेल बड़े जोरों पर है दिल्ली रोड डिपो में तो खली खेल है क्योंकि डिपो पर लिपि को सुबह 6:00 बजे अपनी तैनाती पर होना चाहिए लेकिन वहां पर लिपिक तो 7:30 तक पहुंचाते हैं इस खबर को हमारे द्वारा 10 दिन पहले भी चलाया गया था लेकिन तीन दिन आए फिर गायब होना चालू हो गए ऐसे ही यह लिपिक तेल के खेल के बड़े खिलाड़ी है और यह पिछले 16 साल से यहीं पर जमे हुए हैं इसलिए यहां का बिल 50 से 60 लख रुपए का पास होता है बाकि तेल का खेल तीनों डिपो पर तो है ही लेकिन सूरजकुंड डिपो वह दिल्ली रोड डिपो पर बहुत जोरों पर चल रहा है जिस पर प्रभारी भी अनदेखी कर रहे हैं आप देख सकते हैं कि लोहिया नगर डंपिंग ग्राउंड पर सभी मशीन किस तरीके से बंद पड़ी है यह भ्रष्टाचार में तेल का खेल और नगर आयुक्त हुए फेल

Post a Comment

Previous Post Next Post