गोवर्द्धन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर आयोजित तीन दिवसीय महानुष्ठान शुरू

 गोवर्द्धन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर आयोजित तीन दिवसीय महानुष्ठान शुरू 

सुनील कुमार 

नवादा :  गोवर्द्धन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर आयोजित तीन दिवसीय महानुष्ठान के अंतर्गत शनिवार को देश के नामचीन विद्वान आचार्य गौरव शुक्ल ने विधिवत पूजा अर्चना प्रारंभ की । नवादा विधायक विभा देवी की गरिमामयी उपस्थिति के साथ जजमान के रूप में उनके ज्येष्ठ सुपुत्र एकलव्य कुमार सपत्नीक वेदी आसन पर विराजमान हुए और दर्जनभर ब्राह्मण पंडितों द्वारा समवेत मंत्रोच्चारण के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ । वेदी निर्माण , पञ्चाङ्ग पूजन , सर्वतोभद्र आह्वान , नवग्रह पूजन इत्यादि के साथ भगवान लक्ष्मी नारायण , श्री राधा कृष्ण , शिव परिवार एवं श्री हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन किया गया ।

आचार्य गौरव शुक्ल ने बताया कि यह नवादा वासियों का शौभाग्य है कि उन्हें अगले तीन दिनों तक इस गोवर्द्धन धाम में भगवतभक्ति और भजन कीर्तन का पूण्य लाभ मिलेगा । नौ और दस फ़रवरी को महाकाल भस्म आरती , माँ का दिल और कारगिल विजय जैसी झाँकियों के साथ भजन संध्या का अद्भुत नजारा इसी परिसर में देखा जा सकेगा । मंदिर प्रांगण के प्रबन्धक महेंद्र यादव ने बताया कि सांध्य भजन के उपरांत श्रद्धालुओं को आरती के साथ प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post