उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ में बढ़ता भ्रष्टाचार नहीं रख पा रहा
उपाध्यक्ष और सचिव कर रहे हैं अपनी मनमानी
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन a1 में अवैध निर्माणों पर नहीं हो रही कार्रवाई क्योंकि पूर्व अभियंता की तो सेटिंग है उपाध्यक्ष से और उपाध्यक्ष के संरक्षण में चल रहे सहायक अभियंता पवन भारद्वाज के द्वारा अवैध निर्माणों को बढ़ावा पवन शर्मा संरक्षण देना है इसलिए नहीं होती थी अवैध निर्माणों परकार्यवाही अब क्षेत्र में जितेंद्र चौधरी 2 जिनके द्वारा अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करना हो रहा मुश्किल क्योंकि एक तरफ तो उपाध्यक्ष महोदय अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने के बाद अभियंता नहीं जा पा रहे अपने क्षेत्र में इसलिए अवैध निर्माणों पर नहीं हो पा रही कार्रवाई आप फोटो में देख सकते हैं कि नील की गली में भांग के ठेके से चंद कदमों की दूरी पर अंकित जैन के अवैध निर्माण पर निर्माण कार्य बराबर चल रहा है और अभियंता कार्रवाई करने में मजबूर है क्योंकि पूरा दिन तो कच्ची कॉलोनी को तोड़ने में लग जाता है और अंकित जैन को पवन शर्मा पवन भारद्वाज का संरक्षण प्राप्त जो की उपाध्यक्ष के संरक्षण में आता है ऐसे ही लाला के बाजार में मोहित जैन के अवैध निर्माण हो रहा दुकान का जिस पर अभी तक सेल नहीं लगाई गई और आज तक पवन भारद्वाज और पवन शर्मा के चलते चौबे के चार मंजिल कंपलेक्स पर कोई कार्रवाई नहीं की गई ऐसे ही जितेंद्र काले के अवैध परिसर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई ऐसे ही बिहार के परिसर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिस पर चार मंजिल निर्माण तो हो गया लेकिन कार्रवाई के नाम पर शून्य करोड़ों रुपए के राजस्व की नानी की जा रही और संकरी गलियों में कर दिया अवैध निर्माण जिसका जिम्मेदार उपाध्यक्ष मौर्य हैं और सचिव महोदय हैं और पूर्ण जोनल अधिकारी अर्पित यादव है अभी भी इन अवैध निर्माणों पर नहीं हो पा रही कार्रवाई भ्रष्टाचार है चरम सीमा अंकित जैन के निर्माण पर पूर्व में सेल लगाई गई थी जिसको अर्पित यादव ने खोल दिया था सर्वेश गुप्ता के कहने से और इसमें बेसमेंट भी तैयार हो गया भ्रष्टाचार अपनी सीमाएं लंका जा रहा है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाता जा रहा है