मेरठ आवास विकास परिषद में भ्रष्टाचार का बोलबाला राजस्व कर रहे नुकसान
मेरठ आवास विकास परिषद डिवीजन सेकंड योजना माधवपुरम सेक्टर 2 डिग्री कॉलेज के बराबर में कमर्शियल प्लाट पर जिसका तो नक्शा तो पास है लेकिन बेसमेंट और साइड बैक नहीं छोड़ा गया अवैध निर्माण करता का कहना हमारी सेटिंग है लेकिन जब अभियंता से बात की तो बताया गया है चालान काटा गया है कार्रवाई चल रही है और निर्माण कार्य को रुकवा दिया जाएगा लेकिन रात तक लेटर पड़ता रहा कार्य नहीं रख पाया यह है आवास विकास का भ्रष्टाचार और अवैध निर्माण करता की तानाशाही