मेडा मेरठ विकास प्राधिकरण का भ्रष्टाचार दिन पर दिन बढ़ता सामने आ रहा है
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कर रहे हैं अवैध निर्माण की देखरेख और अवध निर्माण को दे रहे हैं बढ़ावा
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन ए1 के शाह पीर गेट पर बिरयानी वाले की दुकान बना रही है लेकिन अभियंता ने सब अनदेखी कर रखी है बताया जाता है कि इसकी सेटिंग हो चुकी है उसने बताया इसलिए मेरे निर्माण पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकती आप फोटो में देख सकते हैं उसने बताया कि मेरी तो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से सेटिंग हो गई है और जितेंद्र चौधरी भी आए थे इसलिए चालान भी नहीं कटेगा ऐसे ही लाल के बाजार में मोहित जैन की प्रथम तल पर लेटर की तैयारी हो गई है ऐसे ही नील की गली में भांग के ठेके से कुछ कदमों की दूरी पर अवैध निर्माण जोरो से चल रहा है लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही भ्रष्टाचार बढ़-चला के सामने दिखाई दे रहा है आप फोटो में देख सकते हैं कि निर्माण कार्य जोर पर चल रहा है लेकिन सचिव महोदय के न्यूज़ पेपर के बयान के हिसाब से फर्जी बयान बाजी होती है और अवैध निर्माणों पर कोई भी कार्रवाई नहीं केवल अखबारों में और उत्तर प्रदेश सरकार को गुमराह करने के लिए उपाध्यक्ष महोदय वह सचिव महोदय प्रभारी जोनल अधिकारी केवल अखबारों में विज्ञापन बड़े अखबारों में विज्ञप्ति देने के लिए ढिंढोरा पीटते हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर जीरो और भ्रष्टाचार के नाम पर हीरो आप फोटो में देख सकते हैं