गन्ना चीनी मंत्री से मिले भाकियू इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया
गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की
आज दिनांक 21.2.2025 को भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप तितौरिया ने गन्ना व चीनी मंत्री श्री संजय गंगवार के लखनऊ स्थित निवास पर भेंट की। इसमें श्री तितौरिया ने किसानों के कल्याण व फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने जैसे मुद्दों पर बात की। उन्होने गन्ना मंत्री से कहा कि इस बार गन्ने का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया गया जबकि गन्ना फसल की बुआई की लागत दिनों दिन बढ़ती जा रही है। फसलों का सही मूल्य नहीं मिलने और सरकारों द्वारा किसानों के हितार्थ कोई ठोस योजनाऐं लागू नही करने सके किसान खेती से दूर होते जा रहे है।
उन्होने गन्ना मंत्री को अवगत कराया गया कि चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ो रुपया बकाया है। जबकि चीनी की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। पर न तो गन्ना का समर्थन मूल्य बढ़ाया जा रहा है और न ही चीनी मिलों द्वारा किसानों का बकाया का भुगतान किया जा रहा है।
उन्होने गन्ना व चीनी मंत्री से गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने के साथ ही किसानों का जीवन स्तर सुधारने हेतु योजनाएंे लागू करने की मांग की। श्री तितौरिया ने गन्ना मंत्री से अपनी मुलाकात में गरीब किसानों हेतु आर्थिक सहायता व किसान हेतु अलग से किसान बैंक की भी मांग की। जिससे किसानों का आर्थिक सहायता सुगम तरीके से प्राप्त हो सके और वह मार्डन खेती को अपना सकें। जिस पर गन्ना मंत्री द्वारा शीघ्र ही सभी मांगों से मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 को अवगत कराने के साथ ही मा0 मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात कराने की बात कही।
भाकियू इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने गन्ना व चीनी मंत्री से शीघ्र ही यूनियन द्वारा मेरठ में आयोजित किसान सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया। जिस पर गन्ना व चीनी मंत्री जी ने आने का वायदा किया है।