उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ विकास प्राधिकरण में खुलकर भ्रष्टाचार
मेरठ विकास प्राधिकरण के मेडा में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया कि एक अभियंता के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं क्योंकि एक सहायक अभियंता पवन भारद्वाज कर रहा है उपाध्यक्ष के लिए काले धन की उगाई और उसकी है सेटलमेंट उपाध्यक्ष महोदय से इसलिए पवन भारद्वाज पवन शर्मा के अवैध निर्माणों पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा आप फोटो में देख सकते हैं कि कंकरखेड़ा में डॉक्टर निम्मी का दो मंजिल निर्माण हो गया जिस पर दो बार सील भी लगा दी गई लेकिन पवन शर्मा ने सील हवा कर काम को पूरा करवा रहे हैं पूर्व में यह भी ज्ञात हुआ था सूत्रों के हवाले से की डॉक्टर निम्मी का कहना है कि पवन भारद्वाज को मोटी रकम दी है इसलिए जहां पर नक्षत्र पास हुआ है मार्केट का लेकिन बनाया जा रहा है नर्सिंग होम और भ्रष्टाचार पर चढ़कर दिखाई दे रहा है जिस पर जोनल अधिकारी सचिव महोदय भी पवन शर्मा पर कार्रवाई करने पर कोई भी कड़ा रुक नहीं दिख रहे ऐसा प्रतीत होता है कि मेरठ विकास प्राधिकरण के अंदर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी खुलकर आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है फोटो जीपीआरएस के है साक्षी सहित है लेकिन कार्रवाई के नाम पर जीरो और भ्रष्टाचार फैलाने के नाम पर हीरो औरउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं