मेरठ विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुले आम उड़ा रहा है धज्जियां

 मेरठ विकास प्राधिकरण का भ्रष्टाचार खोलकर सामने आ रहा है 



नक्शा आवासीय का और बनाई जा रही है दुकान 

मेरठ विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुले आम उड़ा रहा है धज्जियां 

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन डी4 गंगानगर के राजेन्द्रपुरम में आवासीय नक्शा पास कर के कमर्शियल दुकान बनाई जा रही है जिसका अभियंता ने चालान भी नहीं काटा गया है बताया जाता है कि अभियंता अखिलेश यादव  के खास आदमी है इसलिए उनके अवैध निर्माण की ना तो जांच होती है और ना ही कार्यवाही इन्होंने अपने क्षेत्र में अवैध निर्माण की गंगा बाहर रखी है और इन्होंने यह सभी जिम्मेदारी अपने सुपरवाइजर मेट सुनील त्यागी को दे रखी है और साथ में यह भी जानकारी मिली है कि इस अवैध निर्माण को सतराज का संरक्षण प्राप्त है  अभियंता का कहना यह भी है कि मैं किसी भी निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं करूंगा मेरे पास स्टाफ नहीं है ऐसा प्रतीत होता है कि अब सचिव महोदय प्रभारी जोनल अधिकारी व उपाध्यक्ष से भी इनका को पूरा संरक्षण प्राप्त है इसलिए मेरठ जो की 18 जॉन  में बटाहोना चाहिए उनको मात्रा 7 जॉन में बाटकर सभी अभियंताओं को वह उपाध्यक्ष महोदय खुद भी आय से अधिक संपत्ति के मालिक होने हो रहे हैं और मेरठ को जाम से मुक्ति दिलाने के स्थान पर जामहोने वाला शहर बनाकर उसे कलंकित कर रहे हैं जिस तरफ देखो अवैध निर्माण अवैध निर्माण 

इनमें से कुछ अभियंताओं का तो यह कहना है कि जब हम एक कच्ची कॉलोनी पर बुलडोजर चलाने के लिए भेज दिया जाता है तो हम कॉलोनी अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कैसे करें और विशेष बात यह है कि 10 बार बुलडोजर चल गए लेकिन उपाध्यक्ष ने आज तक किसी भी बिल्डर को ब्लैक लिस्ट नहीं किया क्योंकि यह भी एक सेटिंग का बहुत बड़ा खेल है खेल भी जल्दी खोलकर सामने आएगा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी जल्दी कार्यवाही करने की तैयारी में लगे हुए हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post