ब्रह्मपुरी क्षेत्र में छोटे बच्चे को कुत्तों के झुंड ने नोचा ब्रह्मपुरी क्षेत्र डॉक्टर सुभाष वाली गली में स्टेशनरी का काम करने वाले तरुण गुप्ता सन ऑफ सुभाष गुप्ता मोबाइल नंबर 7060 200 332 रहते हैं जिनका छोटा बेटा 15 साल का साइकिल का घर आ रहा था जिसे कुत्तों के झुड नेे घेर लिया वह शरीर पर 10 ज्यादा काट जख्मी कर दिया जिसे तुरंत मेरे प्यारे लाल ले जाने पर कल दिल्ली गुरु तेग बहादुर अस्पताल के लिए रेफर किया गया ब्रह्मपुरी क्षेत्र में लगातार कुत्तों का आतंक बना हुआ है