संवाददाता एस बंसल की खास रिपोर्ट

 संवाददाता एस बंसल की खास रिपोर्ट 

मेरठ विकास प्राधिकरण का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है 



मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन c4 दैनिक जागरण के पीछे तिरुपति गार्डन कॉलोनी के अंदर आप देख सकते हैं कि 10 अवैध फैक्ट्री का निर्माण चल रहा है जिस पर अभियंता ने कोई कार्रवाई नहीं की अभियंता अपने को जोनल अधिकारी मानते हैं सचिव भी मानते हैं इसलिए उनके क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण से कार्रवाई नहीं होती अगर कार्रवाई हुई तो लगभग चार से पांच करोड रुपए के राजस्व की प्राप्ति होगी लेकिन ऐसा नहीं है आजकल मेरठ विकास प्राधिकरण में हर जगह हर क्षेत्र में सेटलमेंट का खेल चल रहा है और उपाध्यक्ष भी अवैध निर्माणों पर कार्रवाई नहीं करना चाहते और सचिव महोदय की तो इन अभियंता से अच्छी खासी सेटिंग हो गई है यहीं पर एक अवैध निर्माण अभी चालू और होने वाला है जो की बताया जाता है की मूर्ति वालों का है लेकिन अभियंता की दबंगई के चलते निर्माण पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही जिसको लेकर सचिव महोदय उपाध्यक्ष महादय मौन धारण करके बैठे हैं यह भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है

Post a Comment

Previous Post Next Post