रौशन गुप्ता गोविंदपुर नवादा
गोविंदपुर बड़तल्ला में नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के द्वारा कमिटी गठन को लेकर एक बैठक किया गया।जिसमें NACC के प्रखंड कमिटी का गठन किया गया और प्रखंड अध्यक्ष संजय गुप्ता को चुना गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे रीति-रिवाज, धर्म के साथ-साथ हमारे दैनिक जीवन को भी खराब कर रहा है। हमारा देश उनमें से एक है जो इस वायरस से गंभीर रूप से संक्रमित है। प्रत्येक मनुष्य भारतीय संविधान के अनुसार अपना जीवन जीने में असहाय है। उन्होंने कहा कि संस्था भष्ट्राचार को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है। हम अपनी टीम बना रहे हैं और हर इंसान तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उनकी समस्याओं को समझ सकें और समाधान भी प्रदान कर सकें। मौके प्रखंड साहु समाज अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार गुप्ता, समाजसेवी सुमन कुमार,अजय कुमार,संजय गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।